Chhattisgarh

ENCOUNTER: किश्तवाड़ के जंगलों में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। किश्तवाड़ के जंगलों में शुक्रवार (11 अप्रैल) देर रात तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। जवानों ने जैश के कमांडर सैफुल्लाह सहित उसके दो साथियों को मारा गिराया।

दूसरा एनकाउंटर अखनूर में देर रात शुरू हुआ। केरी बट्टल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। तीन दिन से चल रहा सर्च ऑपरेशन सुरक्षाबलों को बुधवार (9 अप्रैल) को किश्तवाड़ के चत्रू जंगल में संदिग्ध गतिविधि दिखी। सेना ने सर्च अभियान चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की। इसके बाद आतंकी भाग निकले। गुरुवार(10 अप्रैल) को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। सेना ने पूरे इलाकों को चारों ओर से घेर लिया।

सेना ने इन आतंकियों को मारा सेना के जवान तलाशी कर रहे थे, तभी आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी कर दी। सेना भी फायरिंग करती रही। शुक्रवार को फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। पहली मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में हुई। यहां सुरक्षाबलों ने देर रात तक 3 आतंकियों को मार गिराया। मरने वालों में जैश का कमांडर सैफुल्लाह और उसके दो साथी हैं।

आसपास के गांवों में भी अलर्ट

जम्मू जिले के अखनूर में देर रात दूसरा एनकाउंटर शुरू हुआ। यहां के केरी बट्टल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है। बड़ी तादाद में सुरक्षा बल तैनात हैं। आसपास के गांवों में भी अलर्ट है। स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button