छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए सीएम ने कहा -जिन्हें राज्यपाल बनना था उन्हें लॉलीपॉप नहीं मिला ये दुर्भाग्य है,जबकि रमेश बेस को प्रमोशन मिल रहा

रायपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर के लिए सीएम बघेल रवाना हो चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात पर कहा कि राज्यपाल का जो स्थानांतरण हुआ और मणिपुर नियुक्ति हुई। मैने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। सार्वजनिक रूप से उन्होंने सरकार की तारीफ की है,आरक्षण के मामले में वो चाहती थी हस्ताक्षर करना पर भाजपा नहीं करने दे रही।

राज्यपाल बनने के बीजेपी नेताओं की उम्मीद पर कहा कि चेहरा घोषित नहीं कर रहे न ही राज्यपाल बना रहे। पूर्व मुख्यमंत्री पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा, जिन्हें राज्यपाल बनना था उन्हें लॉलीपॉप नहीं मिला ये दुर्भाग्य है,जबकि रमेश बेस को प्रमोशन मिल रहा।

लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष रखने के राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी पहले बोलते थे लोकसभा और राज्यसभा में बोलने नही देते, आज वो बात सही साबित हो रही, पीएम ने अपने भाषण में कहा कितनों पर भारी हूं। अडानी का नाम न लेकर उन्होंने सिद्ध कर दिया की भाजपा पर अडानी भारी है।

भाजपा द्वारा लगाए गए टारगेट किलिंग के आरोप पर कहा कि इस समय पर नक्सली ऐसी घटनाएं करते है,भाजपा नेताओं की हत्या हुई है,आज नक्सली घर जाकर हत्या कर रहे। मतलब उनकी ताकत कम हुई है, वो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। डीजी को निर्देश दिया गया है,सुरक्षा व्यवस्था को दूरस्थ करे,बैठके लें।

भाजपा नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था हटाने के आरोप पर कहा कि सुरक्षा हटाने का नाम न लें, हमने कभी नहीं हटाई।

बजट और प्रदेश की जनता के उम्मीदों पर कहा कि बजट आने दीजिए, चर्चा होगी तब तक इंतजार करें।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी नड्डा जी आए थे। बयान दे रहे थे। डबल इंजन का। इन भाषण में झूठे आंकड़े दिए गए। मेरे पास सही आंकड़े हैं। मैं दे दूंगा, यहां आकर झूठ बोल रहे नड्डा जी। उन्होंने जो शब्द पश्चिम बंगाल में बोले थे वही लाइनें यहां दोहरा रहे,ये तिवल इंजन है। भाजपा के समय में लूट चलता था। आदिवासियों की बात करते थे, पर अपने ही नेता का सम्मान नहीं कर पाए। भाजपा और रमन सिंह के परिवार वालों की संपत्ति कितनी बढ़ी। इसपर जांच के लिए राज्यपाल से आग्रह किया था पर नहीं हुआ, अब नए राज्यपाल से उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button