Chhattisgarh: आज से पटरियों पर दौड़ेगी 392 स्पेशल ट्रेनें, राजधानी से गुजरेंगी ये, 25 से अधिक शहरों तक पहुंचना हुआ आसान

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने 22 मार्च से सारी ट्रेनों को रोक दिया था। लेकिन यात्रियों की मांग और फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए आज से 392 ट्रेन शुरू की गई है। ये सभी क्लोन ट्रेने हैं। जिनका किराया स्पेशल ट्रेनों के बराबर होगा। वर्तमान में करीब 26 ट्रेनें अप-डाउन चल रही है।
राजधानी से गुजरेंगी ये ट्रेनें
(Chhattisgarh) रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों से अब राजधानी व प्रदेश के यात्री देश के 25 से अधिक बड़े शहरों तक सीधे पहुंच सकेंगे। रायपुर से अब पुणे, रांची, मुंबई, हावड़ा, दिल्ली, अमृतसर, जम्मूतवी, भुवनेश्वर, सुरत, पुरी, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, रक्सौल, पोरबंदर, भोपाल, टाटानगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा, राउरकेला, प्रयागराज, राजकोट, ओखा जैसे शहरों तक जाने के लिए नई ट्रेनें शुरू होंगी।
Corona काल में 1,271 महादानियों ने किया स्वैच्छिक रक्त दान
सभी स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक चलेगी
(Chhattisgarh) सभी ट्रेनें 22 से 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 से 30 नवंबर तक ही चलेंगी। नवरात्रि के बाद दीपावली में बड़ी संख्या में लोग एक से दूसरे शहर तक जाएंगे, क्योंकि अनलॉक की प्रक्रिया देशभर में शुरू हो गई है। इसी कारण रेलवे प्रशासन भी बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाने जा रहा है। ट्रेनों में रिजर्वेशन बर्थ की बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन सफर के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वेटिंग वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा।
CM ने कहा- राज्यपाल पूर्ण बहुमत की सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने से नहीं रोक सकती