ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ में टीबी उन्मूलन और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कर्मियों को मिला सम्मान

रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज रायपुर मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन और राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण (NQAS) के तहत बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों के लिए आयोजित किया गया था।

मंत्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संवेदनशील और सक्रिय है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प में छत्तीसगढ़ भी पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहा है।

अब तक राज्य की 4103 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। यह सफलता पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम जनता की मिलीजुली मेहनत का परिणाम है। निक्षय निरामय अभियान के तहत अब तक 36 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग, 4.5 लाख एक्स-रे और 1.5 लाख NAT मशीनों से टीबी जांच की गई। इससे 17 हजार नए मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया गया। इसके साथ ही 25 हजार से ज्यादा मरीजों को पोषण आहार भी उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर सचिव अमित कटारिया ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत से यह लक्ष्य संभव हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि नि-क्षय मित्र अभियान ने सामुदायिक भागीदारी का नया उदाहरण पेश किया है। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों और पंचायतों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। रायपुर, नारायणपुर, जशपुर, गरियाबंद जैसे जिलों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button