
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में पटवारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ,आज से सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी भी अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है और इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों की ओर से सौंपा गया. ज्ञापन में पहली मांग नियमितीकरण, दूसरी शासकीय कर्मचारी की तरह वेतनमान, इसके अलावा बैंकों के माध्यम से जो सीधी भर्ती की जा रही है. उस पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि उनके इन मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो फिर यह उग्र आंदोलन करेंगे आपको बता दें कि अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में किसान अपने खेतों की तैयारी कर रहे हैं और सोसाइटी के माध्यम से खाद बीज सहित अन्य सामान का उठाव हो रहा है इसी बीच अगर यह कर्मचारी हड़ताल में चले जाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशान किसान होंगे.