
मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चलें गए हैं।
राज्य लघु वनोपज के कर्मचारियों ने वनोपज के मैनेजिंग डायरेक्टर पर आरोप लगाया हुए कहा है कि पूर्व के कांग्रेस सरकार ने लघु वनोपज कर्मचारियों को वित्त विभाग से मजूरी देते हुए संविदा कर्मचारी के मुताबिक वेतन प्रदाय करने की स्वीकृति आदेश लघु वनोपज विभाग को दी थी जिसे विभाग ने मनमानी करते लेबल को बदल कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया है।
लघु वनोपज के कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्य सरकार से मांग की ही कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा आदेश का पालन कर सविंदा कर्मचारी के मुताबिक लघु वनोपज के कर्मचारियों को वेतन प्रदान करें।