
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। एसईसीएल में निजी कंपनी के कर्मचारियों ने मोर्चा खोला हैं…सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मानिकपुर स्थित एसईसीएल जीएम ऑफिस पहुंचे..जिन्होंने दीपावली बोनस की मांग को लेकर जीएम आफिस का घेराव किया..जीएम आफिस पहुंचने के बाद एसईसीएल के अधिकारियों से बातचीत कर कर्मचारियों को चेतावनी दी..साथ ही एसईसीएल के अधिकारियों के बीच अपनी बात रखी..और कहा कि..दीपावली के पहले उन्हें बोनस नही दिया गया.. तो काम बंद कर एसईसीएल बिलासपुर सीएमडी आफिस का घेराव करेंगे. जिले के चारो माइंस के निजी कर्मचारी काफी संख्या में आंदोलन करेंगे. इसे लेकर मजदूरों की मांग है कि वो एसईसीएल खदान में निजी कंपनी में काम करते हैं। पिछले कई सालों से दीपावली बोनस की मांग करते आ रहे हैं..लेकिन नही दिया जा रहा है..