कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेश की कॉपी को जलाया,सरकार के फरमान को बताया तानाशाही, कहा- नहीं मानते आदेश


गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हड़ताल या सामूहिक अवकाश के समय का वेतन काटने के आदेश पर शिक्षक फेडरेशन संघ के ब्लॉक डभरा के कर्मचारियों ने आदेश को कर्मचारियों ने वेतन कटौती के आदेश की कॉपी को जलाया.

कर्मचारियों के प्रति तानाशाही फरमान कहकर अटल चौक डभरा मे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये आदेश की कॉपी को जलाया व जमकर नारे लगाए. छत्तीसगढ़ सरकार होश मे आओ कहते हुए पत्रकारों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हमारी पांच दिवसीय आंदोलन को गम्भीरता से नहीं लिया. उल्टा हडताल के समय वेतन काटने का आदेश दिया है. अब हम चुप नहीं रहेंगे. अब हम सभी 22 अगस्त से रायपुर मे अनिश्चित कालिन कलम बंद आंदोलन करेंगे.

यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा. जब तक छत्तीसगढ़ सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती. जिसमें शामिल हुए यशवंत पटेल सुशील पटेल प्रमेश पटेल पटेल बीआरसी नीलकंठ साहू पिल लाल पटेल मौजूद रहे.

Exit mobile version