छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
वन माफियाओं का आतंक, कर्मचारियों पर किया हमला, दो घायल, लकड़ी की तस्करी रोकने गए थे जंगल

कमलेश हिरा@पंखाजूर। वन कर्मचारियों की गाड़ी में वन माफियाओं की गाड़ी पर हमला किया है। इस घटना में दो वनकर्मी घायल हो गए। मामला दुर्गूकोंदल थाना अंतर्गत कोंडे क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात अवैध लकड़ियों की तस्करी रोकने के लिए वनकर्मी जंगल की ओर गए थे. इस दौरान वहां मौजूद तस्करों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वन तस्कर वाहन जप्त करने से नाराज हो गए और वनकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो वनकर्मी घायल हो गए। जिनका दुर्गकोंदल के अस्पताल में इलाज जारी है।