छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसर होंगे सम्मानित: ASI को प्रेसिडेंट मेडल, IG समेत 10 को मिलेगा पदक

रायपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पदकों की घोषणा कर दी गई है। इस साल छत्तीसगढ़ के कुल 11 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार राज्य से किसी भी पुलिसकर्मी को वीरता पदक नहीं मिला है।
छत्तीसगढ़ से एएसआई रामअवतार सिंह राजपूत को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। वे लंबे समय से अनुशासित, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए जाने जाते हैं। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह सर्वोच्च पुलिस सम्मान प्रदान किया गया है। इसके अलावा राज्य के 10 पुलिस अफसरों को सराहनीय सेवा पदक मिलेगा। इनमें वरिष्ठ और युवा दोनों स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में आईजी राम गोपाल, एसपी शशि मोहन सिंह, एसपी राजश्री मिश्रा, एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, कमांडेंट निवेदिता पॉल, कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावते, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तारकेश्वर पटेल, एएसपी एम.एस. उनैज़ा खातून अंसारी, असिस्टेंट कमांडेंट जयलाल मरकाम और प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, ये सम्मान अधिकारियों की प्रशासनिक दक्षता, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले इन सम्मानों से प्रदेश पुलिस बल का मनोबल बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।



