छत्तीसगढ़

बिजली का करंट लगने से हुई थी नर हाथी की मौत, एक गिरफ्तार

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले में एक नर हाथी के शव मिलने के मामले में मौत के कारणों का खुलासा हो गया है. हाथी को मारने के लिए मुरका निवासी रामबक्स गोंड ने बिजली का करंट लगाया था…जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हुई थी. फिलहाल वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि.. 11 हजार केवी में बाइक का क्लच वायर और बांस जोड़कर करंट लगाया गया था. इसकी चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई. वन विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. बता दें कि कल सुबह ही बलरामपुर रेंज के मुरका जंगल के पास स्थित एक खेत में नर हाथी का शव बरामद हुआ था.

Related Articles

Back to top button