
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले के वन मंडल कोरबा के छातापाठ में आधी रात को हाथियों ने तांडव मचाया हैं…बाड़ी में लगी सब्जी और फसलों को नुकसान पहुंचाया है…हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं..और डर के साए में उनकी पूरी रात गुजरी है। जिसके बाद वन विभाग गांव-गांव में जाकर मुनादी करवा रहा है… ग्रामीणों की माने तो एक सप्ताह से दंतैल हाथी इस इलाके में घूम रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण कई बार हाथी से सामना हो जाता है और बड़ी घटना घट सकती है. सूचना पर वन विभाग तीन ग्रामीण के घर पहुंची और नुकसान का सर्वे कर आगे की कार्यवाही शुरू की..