छत्तीसगढ़रायगढ़

बीते दो दिनों से जारी है हाथियों का आतंक, कई जंगली हाथी जिले के खरसिया छाल क्षेत्र में सक्रिय

नितिन@रायगढ़। जिले के खरसिया छाल रेंज में बीते दो दिनों से सक्रिय हाथियों ने एक अप्रिय घटना को अंजाम दिया है।

यहां आज हाथी दल ने फिर  एक युवक की जान ले ली है। मृतक ग्राम पुसल्दा का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का नाम आसान राठिया निवासी बरभौना बताया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचा वन अमला और छाल पुलिस। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आज पुसलदा में कार्तिकेश्वर मेला का अंतिम दिन है और जानकारी के मुताबिक पुसल्दा के चारों तरफ जंगल में तकरीबन 57 जंगली हाथी मौजूद है.मेला में अभी भी हजारों की भीड़ उपस्थिति है। कुछ देर पहले ही हाथियों के एक दल ने मेला देखने आए चार युवकों को काफी दूर तक दौड़ाया था। 

इस दरमियान हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वही  एक युवक वापस आ गया है,वहीं दो युवक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.वन अमला ग्रामीणों को घर से खेत और जंगल की तरफ जाने से रोक रहा है।

Related Articles

Back to top button