सरगुजा-अंबिकापुर
Sarguja में हाथियों का उत्पात जारी, 24 हाथियों के दल ने ग्रामीण को कुचलकर मारा, फसल को रौंदते हुए बढ़ा आगे

अंबिकापुर. (Sarguja) सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात जारी है. शहर के करीब लोधिमा, लब्जी गांव में 24 हाथियों का दल आज पहुंचा। हाथियों ने धान की फसल को बर्बाद करते हुए आगे बढ़ गए। इधर ग्राम लब्जी के बैगापारा में हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।
(Sarguja) हाथियों के दल की शहर के करीब पहुंचने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा गया। उन्होंने सबसे पहले लोधिमा के पास एक गांव को खाली कराया। वहीं ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक न जाने की समझाइश दी।
(Sarguja) कई टुकड़ों में हाथियों का दल बट चुका है और विचरण कर रहा है। इसी बीच सोमवार की सुबह 24 हाथियों का नया दल अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम लब्जी में पहुंचा।