हाथी का उत्पात जारी, आधी रात को तबाही मचाता है जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के वाड्रफनगर फोरेस्ट एरिया में हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में घुस आया है. करीब पैंतीस हाथियों का दल इस इलाके में घूम रहा है. किसानों की फसलों को हाथियों का दल बर्बाद कर रहा है और आस पास के मकानों में तोड़ फोड़ मचा रहा है. गजराज की धमक से पूरे वाड्रफनगर में खौफ का माहौल है और लोग डरे हुए हैं.

गेहूं, सरसो और सब्जियों की फसल को हुआ नुकसान: हाथियों का दल गेहूं के खेत में घूम रहा है. इसके अलावा सरसो की फसलों को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया है. खेत में लगी सब्जियां भी हाथियों के निशाने पर है. फसल के नुकसान से किसानों में चिंता है. वाड्रफनगर इलाके में शाम के समय हाथियों की आवाजाही बढ़ जाती है. रात भर इलाके में हाथियों का दल घूमता है. घरों और खेतों में रात भर नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल सुबह होते ही जंगल की ओर रवाना हो जाता है. गांव वालों को रतजगा कर रात गुजारनी पड़ती है.

Exit mobile version