छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

ऑनलाइन महादेव एप का एक और ब्रांच पुलिस ने किया ध्वस्त, 7आरोपी गिरफ्तार, 3 लैपटाप,13 मोबाइल समेत करोड़ों का लेखा बरामद

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिला पुलिस ऑनलाइन महादेव एप्प के एक और ब्रांच को ध्वस्त किया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में चल रहे ऑनलाइन महादेव एप्प सट्टा में शामिल 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही 3 लैपटाप,13 मोबाइल समेत करोड़ों का लेखा देखा बरामद किया है।

पुलिस टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 03 नग लेपटॉप, 13 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं दस्तावेज जप्त किया गया, जो कि ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए एक आरोपी शोभित गुप्ता दुबई से ट्रेनिंग लेकर बालाघाट ऑनलाइन महादेव एप्प सट्टे का संचालन करता था। शोभित बालाघाट और भिलाई के युवकों के साथ इस कारोबार का संचालन करता था। पुलिस ने इसके अलावा अंकित मेश्राम,आशीष मेश्राम, नरेन्द्र सहारे,हर्ष सोनी,ललित पटेल,कपिल बिसई को गिरफ्तार किया है।

किराए के मकान में करते थे ऑनलाइन सट्टे का कारोबार

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में बताया की बालाघाट में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते थे। आरोपियों ने पहले ब्रांच की जानकारी लगाने पर उस ब्रांच को बंद करके दूसरा ब्रांच के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे चलते थे। पकड़े गए अंकित मेश्राम और आशीष मेश्राम सगे भाई है। अंकित भिलाई से बालाघाट अपने नाना नानी के घर में रहता था और किराए में मकान लेकर अन्य युवकों के साथ मिलकर महादेव एप्प ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते थे आरोपी 2.5 से 3 करोड़ों का कारोबार करते थे।

Related Articles

Back to top button