Elephant Death: ऐसा पहले कभी नहीं हुआ…. वज्रपात गिरने से यहां 18 हाथियों की हुई मौत, सकते में वन विभाग

गुवाहाटी। (Elephant Death) वज्रपात होने से डेढ़ दर्जन हाथियों की मौत हो गई हो. असम में 12 मई की रात यानी बुधवार को 18 हाथियों की मौत हो गई. इसमें से 14 हाथियों के शव एक पहाड़ी की चोटी पर मिले, जबकि बाकी चार पहाड़ी के नीचे घाटियों में. (Elephant Death)असम के नागांव जिले में स्थित काठियोटोली रेंज के प्रस्तावित कुंडोली फॉरेस्ट रिजर्व में बुधवार रात इन हाथियों के ऊपर आसमान से बिजली गिरी.
(Elephant Death)जिसके झटके से ये हाथी मारे गए. असम के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अमित सहाय ने कहा कि नागांव-कर्बी आंगलोंग सीमा के पास एक जंगली पहाड़ी के ऊपर ये हादसा हुआ है. ये काफी दूर और दुर्गम इलाका है. वन विभाग की टीम को पहुंचने में 24 घंटे का समय लगा.
प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि आसमानी बिजली गिरने की वजह से इन हाथियों तेज झटका लगा. जिससे इनकी मौत हो गई. शुक्रवार यानी 14 मई को वेटरिनरी डॉक्टरों की टीम इस इलाके की ओर गई है ताकि इन हाथियों का पोस्ट मार्टम कर सकें.