दल से बिछड़कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा हाथी: बुजुर्ग महिला की मौत, पोती घायल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला। कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड गांव में 27 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। इसी झुंड से एक हाथी बिछड़कर रिहायशी इलाके में पहुंच गया और वहां उसने एक बुजुर्ग महिला व उसकी 5 वर्षीय पोती पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 57 वर्षीय देरोठिया बाई के रूप में हुई है। बुधवार सुबह वह अपने घर के पीछे बाड़ी में सब्जी तोड़ने गई थी, तभी अचानक हाथी वहां आ धमका। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पोती आरवी पन्ना, जो उसके साथ थी, भी हमले में घायल हुई और उसका पैर टूट गया। उसे तत्काल इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। विभाग ने मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपये प्रदान की है। डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है और आसपास के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के झुंड के नजदीक न जाएं और किसी भी मूवमेंट की तुरंत सूचना वन विभाग को दें।

Exit mobile version