
आनंद मिश्रा@बलरामपुर. जिले में 30 जून की रात थाना राजपुर के ग्राम लडुवा हाई स्कुल प्रागंण में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. सूचना पर थाना राजपुर में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर किस्म का होने पुलिस उक्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए ततपरता से कार्यवाही करने का निर्देश देने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे. वारदात जाकर घटना स्थल का सुक्षमता से अवलोकन करते हुए आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ किया गया एंव लगातार चार दिनों तक कई संदेहियों से पुछताछ करने पर प्रकरण में खुलासा कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.