Chhattisgarh
सेक्स सीडी कांड: भूपेश बघेल को बड़ी राहत, CBI की विशेष अदालत ने किया बरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सेक्स सीडी कांड मामले में बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। इस फैसले के बाद भूपेश बघेल ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर लिखा – “सत्यमेव जयते”।
क्या है सेक्स सीडी कांड?
यह मामला 2017 में सामने आया था और उस समय राजनीतिक रूप से भी यह काफी चर्चा में रहा था। इस मामले में भूपेश बघेल का भी नाम जुड़ा था। CBI ने इस केस की जांच शुरू की थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। अब 7 साल बाद फिर से कोर्ट में सुनवाई हो रही है और सभी आरोपियों को पेश होना पड़ा है। अब सबकी नजरें इस मामले के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं।