Electric Shock During Flag Hoisting: स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे बच्चे, अचानक हुआ कुछ ऐसा मचा हड़कंप

बक्सर। बिहार के बक्सर के नाथूपुर प्राथमिक विद्यालय में उस समय बड़ा हादसा हो गया. जब जब झंडा फहराने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उनका इलाज बक्सर सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
घटना की जानकारी देते हुए बच्चों के परिवार वालों ने बताया कि बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे हुए थे, तभी झंडे वाले पाइप में करंट आ गया. जिसकी चपेट में स्कूली बच्चे आ गए. वहीं डॉक्टरों की माने तो हॉस्पिटल में आए इन बच्चों में से एक की मौत हो चुकी है जबकि अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
गौरतलब है कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सभी स्कूलों पर झंडारोहण का आयोजन किया गया. बच्चे तिरंगा फहराने के लिए स्कूल पहुंचे थे. झंडारोहण से पहले बच्चों ने जब झंडे वाला पाइप छुआ तो उन्हें झटका लगा. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई और कई घायल हो गए.