UP में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव, लखनऊ में 11 बजे तक 21.42 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में हो रहे मतदान के दौरान सुबह 11 बजे तक लखनऊ जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 21.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के मतदान संबंधी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को चोथे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरु होने के बाद शपहले चार घंटों के दौरान लखनऊ जिले की मोहनलालगंज (सु) सीट पर सर्वाधिक 31.75 प्रतिशत और लखनऊ मध्य सीट पर सबसे कम 16.24 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा मलिहाबाद सीट पर 11 बजे तक 18.25 प्रतिशत, बक्शी का तालाब सीट पर 21.62 प्रतिशत, सरोजनी नगर सीट पर 22.13 प्रतिशत, लखनऊ पश्चिम सीट पर 22.86 प्रतिशत, लखनऊ उत्तर सीट पर 22.4 प्रतिशत, लखनऊ पूर्व सीट पर 18.5 प्रतिशत और लखनऊ कैंट सीट पर 18.9 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके अतिरिक्त रायबरेली जिले में 11 बजे तक 21.41 प्रतिशत मतदान हुआ। रायबरेली की बछरावां सीट पर 20.8 प्रतिशत, हरचंदपुर सीट पर 21.8 प्रतिशत, रायबरेली सदर सीट पर 22.08 प्रतिशत, सरेनी सीट पर 22.8 प्रतिशत और ऊंचाहार सीट पर 19.86 प्रतिशत मतदान हुआ।