
मनेन्द्रगढ़। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर रही हैं। नेताओं के बयानों के मायने भी निकाले जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, जहां नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एमसीबी में..पढ़िए पूरी खबर
छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष द्धारा सरोज पांडे पर दिए गए चरणदास महंत के बयान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बयान देने से नहीं चूके और उन्होंने कहा कि उनके लिए कोरबा से सुरक्षित सीट कुछ नहीं हो सकती। कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर है। सांसद रहते यहां के लोग उनके दर्शन नहीं किये, नाम नहीं जानते एक काम नहीं जानते। प्रदेश में सबसे प्रचंड बहुमत से कोरबा लोकसभा जीतेंगे।
वहीं बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि महंत को सुरक्षित को मतलब नहीं मालूम है। कांग्रेस की कैंडिडेट “तमडाऊ होगे का चिमनी का बुझागे” जैसी है ।कोई नहीं जानता की चरणदास महंत की पत्नी कौन है कहां है,खाली सुने हैं लोग उनको आज तक देखे नहीं है ।