TMC की शिकायत पर चुनाव आयोग सख्त, पीएम की वैक्सीन वाली तस्वीर और वीडियो हटाने के निर्देश

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने अगले 72 घंटे में चुनाव प्रचार माध्यमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन वाली तस्वीर और वीडियो हटाने का आदेश दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई पेट्रोल पंपों सहित कई सार्वजनिक जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वैक्सीन लेते हुए तस्वीर वाले होर्डिंग्स लगाए गए थे. टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग को अपनी शिकायत में इसे बीजेपी का सेल्फ प्रमोशन करार दिया था.
इन होर्डिंग्सों के खिलाफ टीएमसी (TMC) ने आयोग में शिकायत की थी. शिकायत के बाद अब आयोग ने ऐसे पोस्टर को अगले 72 घंटे में हटाने का आदेश जारी कर दिया है.
बंगाल में विधानसभा चुनाव से काफी पहले ही टीएमसी और बीजेपी में घमासान जारी है. वैक्सीन डोज लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्टिफिकेट को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी.