छत्तीसगढ़

चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता…इन बातों की दी जानकारी

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ,अनूप चंद्र पांडेय निर्वाचन आयुक्त प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं।

तीन दिवसीय दौरे पर भारत निर्वाचन आयोग की टीम रायपुर पहुंची है।  दो दिनों तक निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक ली। 

पीसी में चुनाव आयोग ने कहा कि सभी बूथों में टॉयलेट, पानी, व्हील चेयर होंगी। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग के लिए नया प्रयास है। 80 साल से ज्यादा के मतदाता अपने घर से वोट दे सकते हैं।  40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग भी घर से वोट दे सकते हैं। घर से वोट देने के लिये फार्म 12 D भरना होगा।कहीं गड़बड़ी की शिकायत एप पर कर सकते हैं। शिकायत के 100 मिनट के भीतर कारर्वाई होगी। क्रिमिनल बैक ग्रांउड वाले प्रत्याशियों को 3 बार अपने बारे में अखबार और टेलीविजन में जानकारी देनी होगी। 

Related Articles

Back to top button