Chhattisgarh
Election Boycott: ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, पानी की समस्या से हैं परेशान
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव को लेकर कल मतदान होना है लेकिन मतदान के पहले ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है बेमेतरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जेवरी के ग्रामीणों ने पीने की पानी की समस्या को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे दिए हैं दरअसल उनका कहना है कि उनके गांव में नल जल योजना के तहत पीने के पानी के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर पानी टंकी तो खड़ा कर दिया गया है।
लेकिन पिछले 3 सालों से एक बूंद भी अपनी इस टंकी से घरों तक नहीं पहुंचा है हालत यह है कि पीने के पानी की समस्या के चलते लोग दिन भर एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं बार-बार इसको लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दिए हैं।