छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग का जिला कलेक्टरों को पत्र, EVM के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश, जानिए पत्र में और क्या लिखा….?

रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों के ऐलान के साथ ही प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया। इस बार का निकाय चुनाव ईवीएम के जरिए कराई जाएगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा है। साथ ही ईवीएम के संबंध में लोगों का जागरूक करने का निर्देश दिया है। ईवीएम के प्रति जागरूक करने के लिए वार्डों में जानकारी केंद्र बनाई जाए..साथ ही वहां पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। प्रत्येक प्रदर्शन केन्द्र में मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई जाये, जो ईवीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी आम नागरिकों को डिमॉस्ट्रेट करके बताए। उनके कंफ्यूजन को दूर करेंगे…
नाम वापसी की तिथि से मतदान के दो दिन पहले तक ईवीएम के बारे में जानकारी दी जाए..डमी मत पत्रों का प्रयोग किया जाए। डमी मतपत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या समान हो, मगर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक डमी मतपत्र में मुद्रित नहीं होना चाहिए. और जिन वार्डों में दो या अधिक BUs की आवश्यकता हो वहां पर दो या अधिक BUs का प्रदर्शन हेतु उपयोग किया जाए.

Related Articles

Back to top button