छत्तीसगढ़रायगढ़

बुजुर्ग हमारी धरोहर उनका ध्यान रखना और सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी, यही हमारे संस्कार”: एसएसपी सदानंद कुमार

नितिन@रायगढ़। जिले के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा गत दिनों लिये गये क्राईम मीटिंग में सीनियर सिटिजन सेल के जिला नोडल अधिकारी एएसपी संजय महादेवा से वरिष्ठ नागरिकों के लिये जिला पुलिस द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों की जानकारी लेकर शीघ्र एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में आज जिला पुलिस के सीनियर सिटीजन सेल द्वारा समाज कल्याण विभाग एवं एनजीओं के साथ संयुक्त रूप से चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत आशा निकेतन वृद्धा आश्रम में समर्पण योजना के तहत “हमर सियान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वृद्धजनों का कुशलक्षेम जानने उनकी समस्याओं से रूबरू होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार पहुंचे । अतिथियों के स्वागत पश्चात एसएसपी सदानंद के द्वारा उपस्थित वृद्धजनों से उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याएं पूछे । उपस्थित तीन बुर्जुगों ने एक-एक कर अपनी व्यक्तिगत समस्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया गया जिनके शिकायतों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देशन एसएसपी सदानंद ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताये कि जिला पुलिस निरंतर ऐसे कार्यक्रम थाना स्तर पर आयोजित करेगी । पुलिस अधिकारीगण उनके क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जानेंगे, उनकी समस्याओं का त्वरित रूप से निदान करेंगे । कार्यक्रम में आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा अतिथियों द्वारा आश्रम के वृद्धजनों को कपड़े, फल का वितरण किये । कार्यक्रम के आयोजन के लिये सिनीयर सिटिजन सेल, समाज कल्याण विभाग और एन.जी.ओ. को बधाई देते हुए बोले कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होने चाहिए । कार्यक्रम को कवर कर रहे मीडिया साथियों से रूबरू होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताये कि थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के शिकायतों, समस्याओं का डाटाबेस तैयार कराया जा रहा है, जिनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा । थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश है कि वे निरंतर उनके क्षेत्र के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों से मेल मिलाप बनाए रखें, उनके शिकायत, समस्याओं के त्वरित निदान के लिये आवश्यक पहल करें । कार्यक्रम से एसएसपी श्री सदानंद कुमार ने युवाओं का संदेश दिया गया कि बुर्जुग हमारी धरोहर है, उन्हें सुरक्षित रखना, उनका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है और यही हमारे संस्कार भी है।

Related Articles

Back to top button