ChhattisgarhStateNews

दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट, खुद को बताया कुरियर बॉय

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पॉश इलाके महावीर नगर में सोमवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। एक स्कूटी सवार युवक खुद को कुरियर बॉय बताकर महिला को झांसे में लिया और बातों में उलझाकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

71 वर्षीय शांति सुधा अपने पति के साथ घर में थीं। तभी एक युवक हेलमेट पहनकर स्कूटी से आया और उनके घर के बाहर गाड़ी खड़ी की। उसने दरवाजा खटखटाया और खुद को कुरियर बॉय बताया। महिला ने गेट के अंदर से बात की, तो युवक ने कहा कि उनके नाम से एक पार्सल आया है और साइन करवाने हैं।

बातों में उलझाया और लूट ली चेन

महिला गेट के पास पहुंची तो युवक ने उन्हें साइन करने के बहाने एक कागज दिखाया। इस दौरान वह लगातार महिला को बातचीत में उलझाता रहा। जैसे ही महिला गेट के करीब आई, युवक ने अचानक उनके गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस को दी गई जानकारी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना के तुरंत बाद महिला ने आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब स्कूटी के नंबर और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी है।

पहले से की थी रेकी, पहचान छिपाने हेलमेट पहना

शक जताया जा रहा है कि युवक ने वारदात से पहले घर की रेकी की थी, क्योंकि उसे यह जानकारी थी कि घर में केवल बुजुर्ग दंपती रहते हैं। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने हेलमेट पहना था और खुद को कुरियर बॉय बताकर विश्वास जीतने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button