दंतेवाड़ा में जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अंधविश्वास की एक भयावह घटना सामने आई है। जादू-टोने के शक में गांव के दो युवकों ने एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। यह घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजूम गांव की है।

मृतक की पहचान हिड़मा पोड़ियामी (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है। 14 मई की रात वह अपने घर के आंगन में सो रहे थे। उसी समय गांव के ही गुड्डी मुचाकी और नंदू मुचाकी वहां पहुंचे और उन्होंने हिड़मा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बुजुर्ग के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बेटे की शिकायत पर हुआ खुलासा

घटना की जानकारी मृतक के बेटे बोड्डा पोड़ियामी ने 15 मई को कटेकल्याण थाना में दी। उसने बताया कि आरोपी अक्सर उसके पिता पर जादू-टोने का आरोप लगाकर झगड़ा करते थे। घटना वाले दिन भी इसी कारण से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version