छत्तीसगढ़

पीट-पीटकर बुर्जुग की हत्या, मछली चुराने के संदेह में दिया वारदात को अंजाम

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में गांव के एक युवक ने बुर्जुग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया…बताया जा रहा है कि…युवक को शक था कि मृतक उसके खेत से मछलियों की चोरी करता है….सुबह के वक्त बुर्जुग की लाश मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया….जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई…वहीं पुलिस ने संदेही युवक को गिरफ्तार कर लिया है। और उनसे पूछताछ जारी है,,,,

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने अपने खेत में मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। लेकिन अक्सर मछलियों की चोरी हो जाती है। जिसके लिए आरोपी ने रात को पहरेदारी की..तब उसने बुर्जुग को अपने खेत में देखा। मछली चुराने के शक में युवक ने बुर्जुग की पिटाई कर दी। और फिर मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button