डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले,मोहम्मद अकबर के इशारे पर मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़वाए गए; पूर्व मंत्री बोले आरोप निराधार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सभा के बीच राजनीति गरमा गई है। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर मतदाता सूची में गड़बड़ी करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए गड़बड़ियों को सुधारा जा रहा है।
शर्मा ने दावा किया कि 2023 के चुनाव में कवर्धा में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर कई लोगों के नाम गलत तरीके से जुड़वाए गए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 75 वर्षीय रियाज हुसैन ने फॉर्म-6 भरकर कवर्धा में नाम जुड़वाया, जबकि उनका नाम पहले से रायपुर पश्चिम विधानसभा में दर्ज था। परिणाम आने के बाद उन्होंने फॉर्म-8 भरकर रायपुर में नाम फिर से जुड़वाया। इसी तरह रमीज कुट्टी ने भी फर्जी जानकारी देकर कवर्धा में वोटर सूची में नाम जुड़वाया, जबकि उनके पासपोर्ट में पता अलग है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिनके नाम दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज हैं और उनके पास 2 से 3 वोटर आईडी नंबर तक मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे पिछली सरकार ने शराब और माइनिंग घोटालों के नए तरीके ईजाद किए, वैसे ही कांग्रेस ने वोट घोटाले का नया तरीका निकाला है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को SIR का विरोध नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि फर्जी तरीके से नाम जुड़वाने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने इन आरोपों को गलत और निराधार बताया है।