ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की धोखाधड़ी, बैंक अधिकारियों पर आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने बिना अनुमति के उनके खाते से लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए। शिकायत के आधार पर आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, नितिन अग्रवाल निवासी स्वर्ण भूमि, मोवा रायपुर का रियल एस्टेट का कारोबार है। उनका खाता फेडरल बैंक जीई रोड शाखा में है। 8 सितंबर को उनके खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 29 लाख, 18 लाख 5 हजार और 11 लाख रुपए मिलाकर कुल 58 लाख 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। नितिन का कहना है कि इन ट्रांजैक्शन के लिए उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी थी।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बैंक अधिकारियों ने लेटरहेड पर लिखी एक ट्रांसफर रिक्वेस्ट, जो व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई थी, के आधार पर राशि स्थानांतरित की। इस पूरे मामले ने बैंकिंग प्रक्रिया की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस साइबर फ्रॉड और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया लेटरहेड नकली हो सकता है और किसी ने तकनीकी तरीके से बैंक को गुमराह किया है।

Related Articles

Back to top button