Corona attack: पुलिस विभाग में कोरोना का अटैक, थानेदार की वायरस से मौत, 4 दिन पहले रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बिलासपुर। (Corona attack) सीपत थानेदार मानसिंह राठिया की आज सुबह एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मानसिंह राठिया को चार दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रायपुर स्थित एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी हालत बहुत खराब थी।
Congress: टीएस सिंहदेव ने कहा- जीएसटी पर मोदी सरकार की कलई खुल गई है, राज्यों पर बोझ डालने का रचा जा रहा है षडयंत्र
(Corona attack) कोरोना संक्रमण की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सीपत थाना को आगामी आदेश तक बंद कर दिया था। सूत्रों के अनुसार आज तड़के सुबह करीब 6 और 7 के बीच सीपत थानेदार मान सिंह राठिया का रायपुर में निधन हो गया।
(Corona attack) 4 दिन पहले मानसिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि प्रदेश में बीते शनिवार को 1513 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की कुल संक्रमितों की संख्या 28746 हो गई है।
इनमें से 15818 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 12666 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 262 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।