दलहन फसलों को बढ़ावा देने का प्रयास, प्रोग्राम का आयोजन, सैकड़ो गांव चिन्हांकित

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। भारत सरकार के द्वारा संचालित की जा रही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) परियोजना के तहत मॉडल के रूप में एक गांव को 3 सालों के लिए चयनित करके दलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए सैकड़ो गांव को चिन्हांकित किया गया है। आपको बता दे की इस समय कृषि क्षेत्र में ज्यादातर रासायनिक खाद का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती जा रही है और आने वाले समय के लिए यह खतरा होगा। रासायनिक खाद दलहन फसलों के उत्पादन को कम कर देगा। जिसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में दलहन मॉडल ग्राम योजना अंतर्गत इस क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खाद का काम से कम उपयोग करके गोबर खाद के अलावा अन्य जैविक करो का उपयोग करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही ऐसे बीजों को संधारित करके किसानों को दिया जा रहा है। जिससे कि उन्हें अधिक मुनाफा हो सके यह योजना 3 सालों तक चलती रहेगी। जिससे कि किसान अच्छी तरह से सीखना ले।