ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शिक्षा ही एकमात्र मार्ग : सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति का एकमात्र रास्ता शिक्षा है। हमारी सरकार स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वे कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित सातगढ़ कंवर समाज के सम्मेलन एवं वीर शहीद सीताराम कंवर की पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सीताराम कंवर समाज के गौरव हैं और उनके बलिदान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में समाज भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये और शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा स्थापना के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा एवं प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये और कटघोरा में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईआईआईटी, विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज जैसे संस्थान युवाओं के भविष्य निर्माण में सहायक हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, किसानों से 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी हो रही है और 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 प्रति माह दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशामुक्त रहने और शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button