शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार : सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार है।” इसलिए हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ी को शिक्षित और संस्कारित बनाए। मुख्यमंत्री साय बालोद जिले के ग्राम संबलपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत शाकंभरी माता, भगवान श्रीराम, महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन से की। उन्होंने कहा कि मरार समाज धरती माता की सेवा करने वाला मेहनतकश समाज है, जो कृषि और सब्ज़ी उत्पादन के माध्यम से प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है।

श्री साय ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन समाज की एकता और मेल-मिलाप को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की भी सराहना की और कहा कि इससे सामाजिक समानता को बल मिलता है तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहारा मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल सरकारी नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी परिवारों से बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने और नशामुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में कई योजनाएँ चला रही है, जिनमें धान खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल और सिंचाई क्षेत्र के विस्तार जैसे कदम शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर समाज की परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में विधायक संगीता सिन्हा, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version