ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सफलता की कुंजी है शिक्षा, छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति से बदली तस्वीर: CM साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री पाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज और देश की सेवा का रास्ता है।

मुख्यमंत्री रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुए पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों और स्कूलों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है। पहले जहां सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, आज राज्य में 15 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे बड़े संस्थान हैं। गांव-गांव में स्कूल खोले गए हैं और बच्चों के लिए कॉलेज भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब नई शिक्षा नीति के तहत छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाषाओं में भी पढ़ाई हो रही है। बस्तर जैसे इलाकों में बच्चों को उनकी अपनी भाषा में शिक्षा दी जा रही है। मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू की गई है।

कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक धरमलाल कौशिक ने भी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय को वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी ने एक पेंटिंग भेंट की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी चित्रित हैं। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग, शिक्षाविद और छात्र मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button