सामाजिक विकास का मूलमंत्र है शिक्षा: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा केवल नौकरी का साधन नहीं, बल्कि सफल जीवन का मार्ग और सामाजिक विकास का मूलमंत्र है। वे रविवार को राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के शपथ ग्रहण एवं दीपावली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र चाहे व्यापार, कृषि या कला में सफलता की कुंजी शिक्षा है। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और शुभकामनाएँ दीं। श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही है। राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था, आज प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। साथ ही IIT, IIIT, IIM, लॉ यूनिवर्सिटी, AIIMS और CIPET जैसे प्रतिष्ठित संस्थान छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं, जिनसे स्थानीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का संगठन ही राष्ट्र की शक्ति है। उन्होंने कहा कि पनिका समाज का कला और संस्कृति में योगदान अद्वितीय रहा है। बस्तर दशहरा के दौरान देवी काछनदेवी की रस्म में जिस कन्या पर देवी अवतरित होती हैं, वह पनिका समाज से होती है। यह गर्व का विषय है।

सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे कदमों से हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभुनाथ चक्रवर्ती, समाज के अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version