
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला के बाद खनिज घोटाला का मामला सामने आ रहा है। सोमवार को धमतरी के बाद अब बलरामपुर कलेक्ट्रेट परिसर में ईडी ने दबिश दी है। ईडी जिले के खनिज शाखा में सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारीक से पहले भी ईडी के टीम ने पूछताछ की थी।