देश - विदेश

दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले के आरोप में ED ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने अमानतुल्लाह खान से तकरीबन साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की.

विधायक अमानतुल्लाह पर वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध नियुक्ति करने का आरोप था. गुरुवार को वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ED के सामने पेश हुए थे. सुबह से शाम तक उनसे लंबी पूछताछ चली. इसके बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आप विधायक की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही आप नेता संजय सिंह और मंत्री आतिशी अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच रहे हैं.

वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति का आरोप

अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 32 लोगों को अवैध तौर पर भर्ती किए जाने का आरोप था. उन पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को किराए पर देने और वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग करने के आरोप भी लगे थे. दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था.

Related Articles

Back to top button