चैतन्य बघेल पांच दिन ईडी की रिमांड पर, प्रोटेक्शन मनी और मनी लांड्रिंग के संबंध में करेगी पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
ईडी के अफसरों ने चैतन्य बघेल को न्यायालय में पेश किया। न्यायधीश ने चैतन्य बघेल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है। ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित आवास पर पहुंची और छापेमारी की।
यह कार्रवाई शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की गई है। सूत्रों के अनुसार, ईडी को इस मामले में चैतन्य बघेल की संलिप्तता के सबूत मिले थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने उनके निवास की तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है, वहीं ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई पुख्ता सबूतों के आधार पर की गई है। अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।