देश - विदेश

सीएम आवास पहुंची ईडी की टीम : हेलमेट भी लेकर आए हैं अफसर, 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

रांची। ईडी की टीम बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है. ईडी की टीम दोपहर 1 बजे सीएम आवास पहुंच गई है. वहीं, सत्तारूढ़ झामुमो ने भी ईडी की कार्रवाई के विरोध की तैयारी की है. सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी गई है. यह प्रतिबंधात्मक आदेश रात 10 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना या प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है.

हेलमेट लेकर सीएम हाउस जा रही है ईडी की टीम

हेमंत सोरेन से पूछताछ से ईडी को कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है. इसके लिए ईडी ने झारखंड सरकार को चिट्ठी भी लिखी है. उनसे सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा था. इसके लिए सरकार ने तीन टीमें बनाई हैं. ईडी की टीम खुद हेलमेट लेकर सीएम हाउस जा रही है. ईडी की टीम एक इनोवा में हेलमेट रखकर सीएम आवास पहुंच रही है.

Related Articles

Back to top button