छत्तीसगढ़कोरबा

ED टीम कोरबा रिटर्न, खनिज विभाग में खंगाल रही दस्तावेज, मची खलबली

गयानाथ@कोरबा। प्रदेश में चल रहे कोल स्कैम में चल रही जांच की टीम में एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा रिटर्न हो गई है। ईडी की टीम कलेक्टरेट दफ्तर के माइनिंग में दस्तावेज खंगाल रही थी। ईडी के टीम की दबिश के बाद एक बार फिर जिले में खलबली मच गई।

बता दें कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवि वसूली का मामला शांत नही हो रहा है। कोयला स्कैम कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह का एक बार फिर ईडी की कोरबा के माइनिंग दफ्तर पहुंची है और खनिज विभाग एवं DMF कार्यालय के दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के टीम की दबिश के बाद कई अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button