धमतरी

Dhamtari: जब कार मालिक के आंखों के सामने धूं-धूं कर जली कार….राख में तब्दील

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शनिवार देर शाम कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में ग्राम मरौद के पास बड़ी घटना सामने आई है जिसमें रायपुर निवासी व्यवसायी की स्कोडा कार जलकर राख हो गई।गनीमत रही कि उसमें सवार सभी 4 लोग तुरंत निकल गए, जिससे जनहानि नहीं हुई । इस दौरान हाइवे पेट्रोलिंग वन तुरंत पहुंच कर दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिए थे।

(Dhamtari)  मिली जानकारी के अनुसार रायपुर आनंद नगर निवासी अभिषेक किसी काम से धमतरी जिला पहुंचे थे। अपने ड्राइवर व अन्य दो साथियों के साथ वह कुरुद से वापस रायपुर लौट रहे थे। (Dhamtari) तभी तकरीबन 7:30 बजे मरौद के आसपास ड्राइवर ने बताया कि बैटरी लाल इंडिकेटर दिखा रहा है।

 बताते तक बोनट से धुंआ निकलने लगा ड्राइवर ने तुरंत ही बैठे लोगों को बताया कि धुंआ निकल रहा है, तुरंत उतरना चाहिए। सभी आनन-फानन में तुरंत निकले ।तब तक पेट्रोलिंग प्रभारी वीरेंद्र प्रधान आरक्षक को सूचना मिल चुकी थी। जब  पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचती तब तक कार  रौद्र रूप ले चुकी थी और मालिक के सामने राख हो गई।व्यवसायियों के सारे कपड़े भी जल गए गनीमत रही कि वे तुरंत कार से उतरे इस वजह से जनहानि नहीं हुई।

Mungeli: जब सगाई के बाद दुल्हे ने कर दी लाखों की डिमांड, फिर युवती के परिजनों ने उठाया ऐसा कदम, मांगनी पड़ी माफी

 हाईवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल रूम और पुलिस पुलिस को सूचना दी प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस ने अपने साथियों के साथ दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक रखा। लगभग 1 घंटे यातायात बाधित रही। वाहन मालिक और अन्य साथियों को पुलिस थाना ले जाया गया जहां पर रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई जारी रही। उनके बाद उन्हें अन्य गाड़ी से रायपुर भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button