Congress नेत्री के यहां ED की रेड, जांच में जुटी टीम

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस नेत्री के यहाँ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापामार कार्यवाही जारी है। ने छापेमारी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह 13 सदस्यीय अधिकारीयों की टीम ने दक्षिण पाटन के गातापार गाँव में दबिश दी। और पाटन की पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू एवं विमल साहू के घर रेड किया। और प्राप्त किये गये लीड के अनुसार दस्तावेज को खंगालते रहे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू के भाई विमल साहू है। जो कि खनन के काम से जुड़े हुये है।
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय E D की टीम ने दल्लीराजहरा सहित अन्य जगहों पर उनके रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी हैं। फिलहाल प्रेस को कार्यवाही के सबंध में कोई ज्यादा जानकारी नही दी गई है। लेकिन अधिकारियों ने कार्यवाही के बाद प्रेस रिलीज जारी किए जाने की बात कही हैं। वही बालोद में भी पूर्व में मनी लांड्रिं के केश में ग्रिफ्तार सुभाष शर्मा के घर पर भी ईडी की छापामारी कार्यवाही जारी है।