
रायपुर। राजधानी समेत कई जिलों में ईडी की छापामार कार्रवाई जारी है. सट्टा किंग यूसुफ पोट्टी और उसके पार्टनर के ठिकाने समेत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है. साथ ही यूसुफ का बीजेपी कनेक्शन भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान ईडी ने सभी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. फिर तलाशी ली गई. ईडी के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक यूसुफ पोट्टी भाजपा नेता फुग्गा भाई का बेटा है. फुग्गा भाई ने भाजपा की ओर से मौदहापारा से पार्षद चुनाव लड़ा था. इतना ही नहीं भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वहीं वकील पियूष भाटिया के स्वर्णभूमि स्थित आवास से सुबह 7 बजे ईडी की टीम वापस लौट गई.
इसके साथ ही विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पुलिस के एक ASI को बीजापुर समेत भिलाई से 4 लोगों को हिरासत में लेकर रायपुर ईडी की टीम रायपुर पहुंची है. जिसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.