StateNews

ED RAID: रांची-दिल्ली और बंगाल में 21 ठिकानों पर छापेमारी, मंत्री के करीबी अफसरों पर शिकंजा

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अप्रैल को झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 21 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी (JSAS) से जुड़े अधिकारियों, सलाहकारों और कंपनियों के खिलाफ की गई है।

रांची में एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
रांची के बरियातू, अशोकनगर, पीपी कंपाउंड और लालपुर समेत कई स्थानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं, हालांकि ईडी ने इस पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पर शिकंजा
ईडी की टीम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह के ठिकाने पर भी छापेमारी की है। इस घोटाले में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा होने की आशंका जताई जा रही है, और जांच जारी है।

कई अधिकारी और कंपनियां जांच के दायरे में
ईडी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत यह कार्रवाई की है। जांच में यह बात सामने आई है कि अधिकारियों ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर फर्जी क्लेम मंजूर कराए और फिर उन पैसों को आपस में बांट लिया। JSAS के अधिकारियों, सलाहकारों और कुछ कंपनियों जैसे एमडी इंडिया, सेफवे और मेडी असिस्ट के कर्मचारियों की भूमिका भी संदेहास्पद पाई गई है और वे जांच के दायरे में हैं।

Related Articles

Back to top button