छत्तीसगढ़बीजापुर

तेंदूपत्ता तोड़ते वक्त गिरी आकाशीय बिजली, 1 युवक की मौत,20 ग्रामीण झुलसे, 5 की हालत गंभीर

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर । उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली में आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 20 ग्रामीण झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 5 की हालत गंभीर है। 

जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली में कल शाम 7 बजे की घटना है। रविवार की शाम बीजापुर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई।  तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान तेज आकाशीय बिजली गिरने से बाडसे देवा की मौके पर ही मौत हो गई,  साथ खड़े 20 भी आये चपेट में आ गए। 5 गभीर रुप से झुलस गए

जिन्हें रात 12 बजे बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। जबकि 15 मामूली घायलों को बासागुड़ा में उपचार किया जा रहा। मृतक बाडसे देवा पोलमपल्ली के कलारपारा का निवासी है ।  

Related Articles

Back to top button