छत्तीसगढ़रायपुर

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, इधर CM ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा-कका अभी जिंदा है..आज राजधानी में कार्यक्रम, कल सभी जिलों में होगा प्रदर्शन

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए सभी को प्रणाम हैं। कका अभी जिंदा हैं ….सोनिया गांधी जी को ED दफ्तर में बुलाया गया है ये वही सोनिया गांधी है जो राजीव गांधी जी की पत्नी है। वही राजीव गांधी जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज विदेश में कराया था और आज हमारी सोनिया जी बीमार है लेकिन यही भाजपा के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। बदले की आग में भाजपा सरकार अंधी हो गई है। जिसने पीएम की कुर्सी को एक नहीं 2 बार ठोकर मारी उन पर 90 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। नेशनल हेराल्ड की भूमिका देश की आजादी में रही हैं. अखबार को बचाने वहां के कर्मचारियों को तनख्वाह मिल सके, इसलिए 10 साल में 90 करोड़ रुपए दिया गया ।

CM भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हम ईडी से नहीं घबराते, हम कानून का सम्मान करते हैं, चड्डिधारी नहीं हैं जो हिंसा करेंगे, हम गांधी के रास्ते पर चलते हैं. भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश, गुजरात मे भी ईडी छापामार के देख लें। उन्होंने आगे कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी बताए कि क्या उन्होंने पूछा और क्या उन्होंने बताया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बाइट में यह कहा

हमने जब कुछ गलत नहीं किया तो फिर नेशनल हेराल्ड में मनी लॉन्ड्रिंग का केस कैसे बना। मैं ईडी के अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि वह घर जाएं और अपने बीवी बच्चे से नजर मिलाए और सच का सामना करें। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और उसके बेटे ने पनामा पेपर में गड़बड़ी की है उसकी जांच और FIR क्यों नहीं करते। यहां लाखों करोड़ों लोगों का पैसा चिटफंड कंपनी में जमा है. हजारों करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है उसकी जांच कब करेंगे।

छत्तीसगढ़ में आखिर जांच क्यों नहीं होती हिम्मत है तो जांच करके बताएं लेकिन वह जांच नहीं होगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से जुड़े हुए लोग हैं ।

सोनिया गांधी ने दो बार ठुकराया प्रधानमंत्री का पद

सोनिया गांधी एक ऐसी महिला है. जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को दो-दो बार ठुकराया और 90 करोड रुपए की राशि के लिए मनी लॉन्ड्रिंग जैसी बात कहना गलत है। उसमें आप अपराधियों ने बना रहे हैं यह तो घटिया राजनीति है यह अधिकारी लोगों के जमीर को भी मैं जगाना चाहता हूं. क्या आप इसीलिए नौकरी कर रहे हैं। क्या किसी एक दल को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे दल के लोगों को बदनाम करने के लिए पार्टी को बदनाम करने के लिए आप नौकरी दें. मैं इनकी आत्मा को जब जोड़ना चाहता हूं यह आत्म चिंतन करें. फिर कार्रवाई करें कि वह सही कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं।

जब यह इतने सच्चे बन रहे हैं. तो घोटालों में इनका नाम है तो फिर ईडी दफ्तर में जा करके बता दें। विधानसभा का सत्र चल रहा है आज राजधानी में कार्यक्रम था। कल सभी जिलों में प्रदर्शन होगा। महाराष्ट्र में अब सरकार बदल गई है अब वहां नहीं जाएंगे 5 ग्राम गांजा पकड़ने ।

दिया किसने उस संगठन ने जो कांग्रेस से जुड़ा है हमारी पार्टी में ये योजना बनी की अख़बार देश की आज़ादी में योगदान दिया उसे बचाना है ।

ऐसा करने पर आरोप लगा मनी लांड्रिंग का अरे जब मनी ही नहीं तो लांड्रिंग काहे की

Related Articles

Back to top button